Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

गोचर भूमि पर 201 पौधे लगाकर मनाई हरियाली अमावस्या

अभिनव न्यूज, बीकानेर। सुजानदेसर गोचर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा आज बारह ज्योर्तिलिंग महादेव मंदिर के पास सुजानदेसर गोचर में “हरियाली अमावस्या” के उपलक्ष में आयोजित “पौधारोपण कार्यक्रम”में बड़, अशोक, नीम सहजना आदि के 201 पौधे लगाए गये। समिति के सीताराम कच्छावा ने बताया कि राष्ट्रीय संत श्री अखिल भारतीय महामंडलेश्वर सरजू दास जी महा-त्यागी जी महाराज पीठाधीश्वर श्री राम झरोखा कैलाश धाम आश्रम के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकानेर( पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास थे, विशिष्ट अतिथि पर्यावरण-विद अभिमन्यु सिंह थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कृष्ण गौ संवर्धन समिति के अध्यक्ष बंशीलाल तंवर ने की।↨संत सरजूदास महाराज ने इस अवसर पर कहा कि वृक्ष लगाना हमारी संस्कृति है आज दोस्ती का दिन भी है तो हमें पेड़ों के साथ दोस्ती करनी चाहिए और अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। विधायक जेठानंद व्यास ने इस अवसर पर कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के “मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा-अभियान”से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए।

पौधारोपण कार्यक्रम में समिति के कार्यकर्ताओं तथा पर्यावरण प्रेमियों ने बड़ी संख्या में सपरिवार भाग लिया तथा “आओ मिलकर पेड़ लगाए,गोचर को हरा भरा बनाएं” ” पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ,धरती को सुंदर बनाओ”
“हर हर महादेव” आदि नारे लगाते हुए पौधरोपण किया तथा गोचर को गुंजायमान कर दिया।

समिति के सदस्यों ने गोचर में हज़ारों पेड़ लगाने के लिए एस.टी.पी. के शोधित पानी की 6 इंच की पाइपलाइन बिछाने एवं गोचर में ट्यूबवेल खुदवाने का निवेदन किया इस पर विधायक श्री जेठानंद व्यास ने पर्यावरण के साथ साथ आस-पास के निवासियों के लिए ट्यूबवेल खुदवाने की घोषणा की। इस अवसर पर अतिथियों ने समिति के समर्पित कार्यकर्ता बाबूलाल गहलोत तथा श्यामलाल गहलोत का साफा पहनकर तथा दुपट्टा उठाकर सम्मान किया। अतिथियों का स्वागत समिति के श्यामलाल गहलोत,बाबूलाल गहलोत,भारतीय मजदूर ट्रेड यूनियन अध्यक्ष इंद्रचंद कच्छावा, लखुराम गहलोत,सुरेश सोलंकी,विजय गहलोत,भवानी गहलोत, ओम प्रकाश कच्छावा, गणेश गहलोत, महेश सांखला, सोम गहलोत,जयशंकर गहलोत ने माल्यार्पण,दुपट्टा ओढा कर तथा साफा पहनाकर किया। समिति के इन्द्रचंद कच्छावा ने बताया कि इस अवसर पर रतन तंबोली,ज्योतिप्रकाश रंगा,ओम अंकुर दैया,मिलन गहलोत, बसंती सोनी,गायत्री गहलोत,नंदू गहलोत,सत्यनारायण सांखला, सुनील कच्छावा, नथूराम कच्छावा, विनोद महात्मा, शिव प्रकाश सोनी, तरुण सोनी,हेमंत शर्मा, अनिल सोनी, धीरज जैन, बाबूलाल सोनी, अजय कच्छावा,प्रकाशवीर सोनी,शशि दरगड़,कालू मंडल आदि गणमान्य लोगो की उपस्थिति रही।

Click to listen highlighted text!