अभिनव न्यूज
बाड़मेर | जिले की कल्याणपुर पुलिस ने मकान से लाखों रुपए की नकदी व जेवरात चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 16 दिन बाद चारों को पकड़ा है। आरोपी से चोरी किए सोने-चांदी के आभूषण व कैश रुपए बरामदगी को लेकर पूछताछ कर रही है।
दरअसल चौधरियों का वास कल्याणपुर गांव निवासी सताराम पटेल ने रिपोर्ट दी थी कि 27 जून की रात को मकान में अलमारी व बक्सों के ताले तोड़कर करीब 125 ग्राम सोना व 800 ग्राम चांदी के गहनें व तीन लाख रुपए कैश चुरा कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की। कल्याणपुर पुलिस ने घटना स्थल का बारिकी से देखा और एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए। बीटीएस का गहनता से विश्लेषण कर तीन आरोपियों को ट्रैस आउट किया।
कल्याणपुर थानाधिकारी कैलाशदान के मुताबिक ओमाराम उर्फ ओमप्रकाश उर्फ उमेश पुत्र राचंद्र उर्फ भोमाराम और प्रहलादराम उर्फ मोडिया उर्फ मोडाराम उर्फ महात्म पुत्र रामचंद्र उर्फ भोमाराम निवासी कलावतों की ढाणी, मंडली, हाल सूरसागर जोधपुर को सेंट्रल जेल जोधपुर से प्राप्त कर गिरफ्तार किया। आरोपियों से सोने-चांदी के गहनें एवं कैश रुपए बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी आला दर्जे के चोर है। इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में काफी मामले दर्ज है।