अभिनव न्यूज
नागौर: नागौर जिले की पुलिस पिछले एक महिने से लगातार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ कर रही है। ऐसे में जिले की सभी थाना पुलिस लगातार वांछितों की तलाश कर उनकी गिरफ्तारी कर रही है। ऐसे में जिले की थांवला थाना पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जोकि हत्या के मामले में पिछले पांच सालों से फरार चल रही थी, जिसे सरहद बाडी घाटी से गिरफ्तार कर लिया गया। थांवला पुलिस ने बताया कि महिला आरोपी राक्यासनी रहने वाली 38 साल की सुरज्ञान देवी पत्नी रामदेव जाट को गिरफ्तार किया गया। जोकि पुलिस की सूची में टॉप-10 अपराधियों में शामिल थी। वहीं दूसरी ओर जिले की गच्छीपुरा थाना पुलिस ने एक स्थाई वारंटी देवाराम को गिरफ्तार किया।
जोकि पिछले 9 सालों से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को जालोर के बागरा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी देवाराम ने गच्छीपुरा थाना इलाके में 9 साल पहले लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसकी जालोर में हिस्ट्रीशीट भी खुली थी। जिसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन वो पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो जाता था, आखिरकार 9 साल बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।