अभिनव न्यूज
चूरू। चूरू के दूधवाखारा थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने बुधवार सुबह कार्रवाई करते हुए एक पंजाब नंबर की कार से 30 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस को देखकर गाड़ी भगाने के प्रयास में तस्करों ने सामने से आ रही दूसरी कार को टक्कर मार दी। जिससे दोनों तस्कर गंभीर घायल हो गए। जिनका फिलहाल डीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई ने बताया कि डीएसटी प्रभारी सुरेश कुमार कस्वां की सूचना पर दूधवाखारा पुलिस अलर्ट हुई। इसके बाद पुलिस को देख तस्कर कार भगाने लगे। इस दौरान एनएच 52 पर ढाढ़र और लाखाउ गांव के बीच तस्करों की कार ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार तस्कर पंजाब के बठिंडा निवासी कुलवीर सिंह और सुखविंद्र सिंह घायल हो गए।
पुलिस ने दोनों घायलों को टोल प्लाजा की एंबुलेंस से डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को पुलिस थाने ले जाकर चेक किया। जिसकी डिग्गी में 2 कट्टों में 30 किलो डोडा पोस्त छिपा रखा था। पुलिस ने कार और डोडा पोस्त को बरामद कर लिया। वहीं दोनों तस्करों को इलाज करवाने के बाद गिरफ्तार करेगी। पुलिस की ओर से पकड़े गए पोस्त की बाजार में कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।