Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

खाटू मेले से पहले 2 जेबकतरे गिरफ्तार, अंतर्राज्यीय गैंग से जुड़े हैं दोनों आरोपी

अभिनव न्यूज
सीकर:
सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने खाटू मेले से पहले बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने मेले के दौरान जेबतराशी करने आए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों अंतर्राज्यीय गैंग से जुड़े हुए हैं। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना है।

उद्योग नगर थाना अधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि बीती शाम रोडवेज बस डिपो चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार को सूचना मिली कि सीकर के खाटूश्याम जी मेले से पहले बावरियों की अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य रींगस और खाटू कस्बे में जेबतराशी की वारदात कर सीकर डिपो की तरफ आ रहे हैं। ऐसे में तुरंत टीम मौके पर पहुंची। जहां रींगस और खाटूश्यामजी से आने वाली बसों पर कड़ी निगरानी रखकर बस में सवार दो संदिग्ध युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने रींगस सहित आसपास के इलाकों में जेबतराशी की वारदात करना कबूल किया है।

उद्योग नगर थाना अधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि दो आरोपी राधेकिशन बावरी (21) निवासी कच्ची बस्ती, रणजीत नगर, भरतपुर और प्रदीप उर्फ सुखमार बावरी (23) निवासी कच्ची बस्ती, रणजीत नगर भरतपुर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल अब इन दोनों आरोपियों से गैंग से जुड़े अन्य बदमाशों और वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

जलने से 6 साल के बच्चे की मौत

सीकर के दादिया थाना इलाके में आज दोपहर खेलने के दौरान जलने से बच्चे की मौत हो गई। दादिया थानाधिकारी पवन कुमार के मुताबिक रघुनाथगढ़ निवासी 6 साल का रोहन पुत्र छितरमल आज दोपहर करीब 1 बजे अपने घर के पीछे बने बाड़े में खेल रहा था। इसी दौरान उसने सूखी घास के ढेर में आग लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Click to listen highlighted text!