ऑनलाइन शॉपिंग, कैश विड्रोल !
अभिनव न्यूज
अजमेर | में गुम हुए मोबाइल से खाते में 12 बार ट्रांजैक्शन कर दो लाख रुपए से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की रिपोर्ट पर रामगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेन्ट में सुपरवाइजर है। मोबाइल के जरिए किए ट्रांजैक्शन से ऑनलाइन शॉपिंग, कैश विड्रोल के साथ डेढ़ हजार की कचौरियां तक खरीदी गई।
शिव मंदिर के सामने, चन्द्रवरदाई नगर, रामगंज अजमेर निवासी लक्ष्मीनारायण तंवर पुत्र भंवरलाल (55) ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका मोबाइल रामगंज सब्जी मंडी में 16 जुलाई को खो गया। इसके बाद 19 जुलाई को नया फोन ले लिया। तब पता चला कि कि उसके खाते से 12 बार में 2 लाख, 9 हजार 913 रुपए विड्रोल हुए है। पीड़ित ने बताया कि उसका खाता भारतीय स्टेट बैंक में है और यह सारी राशि, 16, 17 व 18 जुलाई की डेट में निकाली गई। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई गोपाल लाल को सौंपी है।
एग्रीकल्चर डिपार्टमेन्ट में पोस्टेड सुपरवाइजर लक्ष्मीनारायण तंवर से सम्पर्क किया तो कहा कि पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
ऐसे किए ट्रांजेक्शन (एफआईआर के अनुसार)
- 16/7/22- 55500 – एमजी मोबाइल सकारपूर
- 16/7/22- 40000- एपल माई इमेजिंग स्टोर-एम आई रोड डिटेल कस्टमर
- 17/7/22- 2562 – एम स्कूयर MQ 01
- 17/7/22- 3050- bab account holder
- 17/7/22- 51000 -MOBIKWIK
- 17/7/22- 40000- AYUSH – 9354441902
- 17/7/22- 100- HEMRAJ,
- 17/7/22, 1500 – हनी भाई कचोरी वाला
- 17/7/22- 500- सुशील रेंजन – 7070705522
- 17/7/22- 500 -शमशेर नारायण -9955772055
- 18/7/22- 2000- NRANDMRSOP- BIJENDRASING 8868004282
- 18/7/22- 13199 -मीना देवी – 9782149404