अभिनव न्यूज।
जोधपुर: लूट के 9 महीने पुराने एक मामले में जोधपुर की बासनी थाना पुलिस ने सोमवार को एम्स में सिक्योरिटी गार्ड एक महिला व युवक को हिरासत में लेकर नागौर की मेड़ता रोड थाना पुलिस को सौंपा है।
बासनी थाना इंचार्ज पाना चौधरी ने बताया कि जनवरी में मेड़ता रोड थाना क्षेत्र में नकली पिस्तौल दिखाकर एक महिला से सोने की कंठी व मोबाइल लूट की वारदात हुई थी। इसमें एम्स में बतौर सिक्योरिटी कर्मचारी काम कर रहे शक्ति सिंह व सरोज चौधरी ने मेड़ता रोड जाकर इस वारदात को अंजाम दिया था। इसका मामला दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की गई। वारदात करने वालों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।
जांच को आगे बढ़ाते हुए तकनीकी जांच में शक्ति सिंह की भूमिका सामने आई। इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया। इसकी सूचना मेड़ता रोड थाना पुलिस को दी गई। महिला का फुटेज भी मेड़ता थाना पुलिस को भेजा गया। फुटेज में सरोज की भूमिका का भी सामने आई।
इस पर पुलिस ने जोधपुर निवासी शैतान सिंह व नागौर निवासी सरोज चौधरी को पकड़ लिया। बाद में मेड़ता रोड थाना पुलिस को सौंप दिया गया।