Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

जानलेवा हमले के 2 आरोपी गिरफ्तार:जमीनी विवाद को लेकर किया था हमला

अभिनव न्यूज
नागौर।
नागौर जिले के कुचामन सिटी थाना इलाके में जमीनी विवाद को लेकर हुए हमले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 15 फरवरी को गुलजारपुरा रहने वाले गुलशेर खान पुत्री घासी खान की ओर से एक रिपोर्ट दी गई थी।

इसमें बताया था कि लगभग साढ़े पांच बजे वो उसका बेटा गुलहसन कुचामन के कीरों की ढाणी के पास खेत में काम कर रहे थे, तब अचानक जावेद खान, अमन खान, इमरान खान, शकील, नदीम, जावेद, हिम्मत सिंह, और कयामुदीन ने गुलहसन को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया था, जिससे वो गंभीर घायल हो गया था।

मामले में पुलिस ने पूर्व में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया था। वहीं अब दो और आरोपियों जोडपुरा रहने वाले 27 साल के हिम्मतसिंह पुत्र कमल सिंह और जोडपुरा ही रहने वाले 23 साल के लालाराम पुत्र मदना राम जाट को गिरफ्तार किया है।

Click to listen highlighted text!