Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, April 5

मोबाइल स्नैचिंग के 2 आरोपी गिरफ्तार:शॉप के बाहर बैठे युवक का मोबाइल लेकर हुए थे फरार, कोर्ट ने भेजा जेल

अजमेर | की क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों से मोबाइल बरामद कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले में फरार अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है।

क्लॉक टावर थाने के ASI धर्मपाल ने बताया कि मलुसर रोड शांतिनगर निवासी हरीश डोडवानिया ने थाने पर शिकायत देकर बताया कि डिग्गी चौक में उसकी बेकरी की दुकान है। 14 जून 2022 को दुकान के बाहर वह खड़े थे, इस दौरान तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाश तेज रफ्तार से आए और उनका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए।

2 आरोपी गिरफ्तार

ASI धर्मपाल ने बताया कि परिवादी ने बदमाशों की गाड़ी का नंबर नोट कर लिया। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर न्यू शिव कॉलोनी निवासी आरोपी आशीष और विनोद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस की ओर से गुरुवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। मामले में पुलिस फरार चल रहे एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है।

Click to listen highlighted text!