Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

17 स्कूलों सहित 194 स्कूल अब बनेंगे महात्मा गांधी स्कूल, बढ़ेगा स्तर

अभिनव न्यूज, झुंझुनू । झुंझुनू प्रदेश के 194 राजकीय विद्यालय अब महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में बदले जाएंगे। इनमें प्राथमिक स्तर के 46, उच्च प्राथमिक स्तर के 90 तथा उच्च माध्यमिक स्तर के 58 विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल में परिवर्तित किया जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इनमें अलवर के 9, भरतपुर के 8, बीकानेर के 17, चित्तौड़गढ़, चूरू के 3-3, दौसा के 7, जोधपुर, धौलपुर के 5-5, डूंगरपुर के 2, हनुमानगढ़ के 8, जयपुर के 45, झुंझुनूं के 17, करौली के 8, कोटा के 15, टोंक के 2, नागौर के 7, सवाई माधोपुर के 4, सीकर के 16, उदयपुर के 11 तथा श्रीगंगानगर के 2 विद्यालय बदले जाएंगे।

महात्मा गांधी विद्यालयों में लगेंगे प्ले एलीमेंट्स : इसके साथ ही महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में अब प्री-स्कूल में छोटे बच्चों के लिए खेल उपकरण लगेगे। जिनमें हर विद्यालय चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर के 3-3 सैट तथा आउटडोर प्ले मेटेरियल का एक-एक सैट लगेगा।

सरकारी कॉलेजों में प्रवेश आवेदन आज अंतिम दिन

झुंझुनूं| सरकारी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन है। राधेश्याम आर मोरारका पीजी कालेज के प्राचार्य यशपाल भांबू ने बताया कि कॉलेज आयुक्तालय ने 28 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। इसके बाद वंचित रहे विद्यार्थियों को दो बार मौका दिया गया था 5 व 12 जुलाई। बाद में तिथि 17 जुलाई कर दी थी।

चिकित्सा शिविर में 50 से ज्यादा लाभांवित

झुंझुनूं | महावीर इंटरनेशनल सनराइज की ओर से रविवार को राणी सती रोड स्थित लावरेश्वर महादेव मंदिर में निशुल्क मधुमेह व बीपी चिकित्सा शिविर लगाया गया। संस्था के सचिव विवेक शर्मा ने बताया कि लावरेश्वर महादेव मंदिर के ट्रस्टी कृपा शंकर मोदी व राधेश्याम ढंढ़ारिया के सौजन्य से आयोजित शिविर में डॉ.

एसएन शुक्ला, डॉ. नरेंद्र सिंह नरूका ने 50 से ज्यादा रोगियों की जांच कर एक महीने की निशुल्क दवा दी। संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जोशी, डॉ. एसके भार्गव, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मूंड, जोन चेयरमैन नागरमल जांगिड़, देवेंद्र कुमार गौड़, शिवप्रसाद महर्षि, बिहारीलाल सैनी, रामगोपाल शर्मा, एडवोकेट अनुपम शर्मा, पंकज जालन, सुमेर सिंह कर्णावत, जयप्रकाश शर्मा, रामगोपाल कुमावत, विजेंद्र शर्मा, दिनेश सोनी, नंदकिशोर, राजेंद्र प्रसाद सोनी आदि मौजूद थे।

Click to listen highlighted text!