अभिनव टाइम्स | कोतवाली पुलिस थाने के एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मंदिर के पुजारी के 18 साल के बेटे को करंट लग गया। जिसे परिजन और मंदिर में मौजूद लोगों ने गुरुवार देर रात राजकीय डीबी हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
हॉस्पिटल में सलेमपुर बसेड़ी धौलपुर निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि वह राम मंदिर में पूजा पाठ का काम करता है। गुरुवार रात मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर झांकियां सजाई हुई थीं। मेरा 18 साल का बेटा रीतिक मंदिर की दीवार पर बैठा हुआ था। जिसने पीछे लगे हुए बिजली के पोल का सहारा लिया। उसी दौरान करंट का झटका लगने से वह पीछे की ओर गिर गया। जिसे मंदिर में मौजूद लोगों और परिजनों ने निजी वाहन से राजकीय डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले में पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।