Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

राजस्थान में होगी 172 डेंटिस्ट की भर्ती: आरयूएचएस जरिए करवाई जाएगी भर्ती

अभिनव न्यूज
जयपुर।
राजस्थान में 1765 मेडिकल ऑफिसर (एमबीबीएस डॉक्टरों) की भर्ती के बाद अब जल्द ही डेंटिस्ट (दंत चिकित्सक) की भी भर्ती की जाएगी। इसके लिए मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट ने 172 पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव भिजवाया है। ये भर्ती राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज (आरयूएचएस) के जरिए करवाई जाएगी।

भर्ती के लिए अभी विज्ञप्ति जारी करने और ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि इस माह के आखिरी तक विज्ञप्ति जारी करके आवेदन लेने शुरू कर दिए जाएंगे। भर्ती के लिए रिर्टन एग्जाम होगा। आपको बता दें कि इससे पहले आरयूएचएस ने ही मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट में पिछले साल 1765 मेडिकल ऑफिसरों के पदों पर भर्ती करवाई थी। इसका रिजल्ट इसी साल जनवरी में जारी हुआ था।

ज्वाइन नहीं करने वालों को 7 दिन का समय
इस साल जिन 1765 पदों पर मेडिकल ऑफिसर की भर्ती हुई है, उनमें से कई ने अब तक ज्वाइन नहीं किया है। ऐसे सफल उम्मीदवारों को सरकार ने अब 7 दिन का समय दिया है, ताकि वे अपनी ज्वाइनिंग दे सके।

सात दिन बाद भी अगर कोई पद पर ज्वाइन नहीं करता है तो उसकी सेवाएं समाप्त करते हुए वेटिंग लिस्ट वालों से पदों को भरा जाएगा। आपको बता दें कि नवनियुक्त मेडिकल ऑफिसर में से 41 ऐसे हैं जिन्होंने ना तो एसआरशिप और ना ही पीजी में होने के कारण ज्वाईन करने में शिथिलता चाही है। ऐसे चिकित्साधिकारियों को ज्वाईन करने के लिए 9 जून तक का अंतिम अवसर विभाग ने दिया।

Click to listen highlighted text!