अभिनव न्यूज, जयपुर। गहलोत सरकार ने मध्य रात्रि बाद 17 आरएएस अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग के जरिए कुल 11 नए जिलों में ADM लगाए जबकि पांच पुराने जिलों में एडीएम इधर-उधर किए गए. इस तरह 11 नए और 5 पुराने जिलों में प्रशासकीय तंत्र की अहम कड़ी को मजबूत करने की कोशिश की गई. सूची में आरएएस नवीन यादव और अशोक सांगवा को एपीओ किया गया है. इससे पहले नए बने 11 जिलों में एडीएम के पद रिक्त थे जिन्हें तबादले और पोस्टिंग के जरिए भरने की कोशिश की गई है.
इसी कड़ी में दिनेश कुमार शर्मा को जयपुर ग्रामीण एडीएम बनाया गया है हालांकि उनका जयपुर प्रथम एडीएम पद का जिम्मा भी अतिरिक्त चार्ज के रूप में देकर उन्हें पावरफुल करने की कोशिश की गई है. वही अभी गंगानगर यूआईटी में सचिव ओम प्रकाश पंचम अब जोधपुर ग्रामीण में एडीएम का जिम्मा संभालेंगे. जिन नए जिलों में एडीएम लगाए गए हैं उनमें जयपुर ग्रामीण, खैरथल, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, शाहपुरा, ब्यावर,फलोदी, दूदू सांचौर, केकड़ी और सलूंबर शामिल हैं. जबकि दौसा धौलपुर, प्रतापगढ़,गंगानगर, और राजसमंद इन पुराने जिलों में एडीएम बदले गए हैं.
इन तबादलों और पोस्टिंग में जनप्रतिनिधियों की राय को महत्व दिया गया है खास तौर पर नए जिले में एडीएम बनाने में जनप्रतिनिधि की राय को तवज्जो दी गई है. विधानसभा चुनाव के लिए आज से नए जिलों में एडीएम लगाना लाज़िमी माना जा रहा था. इसके चलते यह सूची जारी की गई है क्योंकि एडीएम चुनाव व्यवस्था की अहम कड़ी होते हैं और नए जिले बनते ही इन्हें तैनात करने के भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश थे.
यह है तबादला सूची
RAS दिनेश कुमार शर्मा- अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयपुर ग्रामीण
RAS नरेश कुमार मालव- अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजसमंद
RAS डॉ. बजरंग सिंह- अतिरिक्त जिला कलेक्टर खैरथल
RAS ओमप्रकाश- पंचम- अतिरिक्त जिला कलेक्टर जोधपुर ग्रामीण
RAS अरविंद कुमार झाखड़- अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर
RAS कैलाश चंद्र- सचिव नगर विकास न्यास,श्रीगंगानगर
RAS दीपेंद्र सिंह राठौड़- अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रतापगढ़
RAS कपूर शंकर मान- अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनूपगढ़
RAS बाल कृष्ण तिवारी- अतिरिक्त जिला कलेक्टर धौलपुर
RAS चंदन दुबे- अतिरिक्त जिला कलेक्टर शाहपुरा
RAS राकेश कुमार गुप्ता 1- अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्यावर
RAS कालूराम खौड़- अतिरिक्त जिला कलेक्टर फलौदी जोधपुर
RAS रवि विजय- अतिरिक्त जिला कलेक्टर दूदू
RAS चंद्रशेखर भंडारी- अतिरिक्त जिला कलेक्टर सांचौर
RAS राजकुमार कस्वा- अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौसा
RAS दिनेश चंद धाकड़- अतिरिक्त जिला कलेक्टर केकड़ी
RAS दुर्गाशंकर मीना- अतिरिक्त जिला कलेक्टर सलूंबर