अभिनव टाइम्स.अजमेर । अजमेर जिले के ग्राम जेठाना में बुधवार सुबह कुएं में 16 साल के मंदबुद्धि किशोर ने छलांग लगा दी। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मांगलियावास थाना पुलिस व परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ नाबालिग को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। कुछ देर बाद मौके
पर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ को भी बुलाया गया। 6 घंटे बाद रेस्क्यू टीम ने बॉडी को बाहर निकाला। पुलिस ने बॉडी को मोर्चरी में रखवा कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जेठाना निवासी विकास पुत्र गोवर्धन मेघवाल ने बुधवार सुबह अपने घर से बिना बताए निकल कर घर से कुछ ही दूरी पर स्थित कुएं में छलांग लगा दी। किशोर के कुएं में कूदने से पूर्व किशोर का पीछा करते आ रहे हैं उसके परिजनों के सामने किशोर को कुएं में कूदते देख परिजनों की चीख
पुकार के बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील टाड़ा सहित थाने का जाप्ता मौके पर पहुंच गया। पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से नाबालिग को कुएं से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन घंटो बाद भी किशोर का पता नहीं चला। कुछ समय बाद सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया।
थाना प्रभारी सुनील टाड़ा ने बताया कि करीब 4 घंटों से रेस्क्यू चल रहा है। अभी तक नाबालिग का पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू टीमें लगातार रेस्क्यू कर रही है। बताया जा रहा है कि कुएं में करीब 70 फुट गहरा पानी भरा होने के कारण नाबालिग का पता नहीं चल पा रहा है। हालांकि पुलिस व रेस्क्यू टीमें लगातार रेस्क्यू कर रही है।