अभिनव न्यूज
जोधपुर। महामंदिर थाना क्षेत्र में 16 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। कारोबारी के खाते में अब तक ठगी के 2.52 करोड़ रुपए वापस आ गए हैं। एसीपी मांगीलाल ने बताया कि पावटा ए रोड के रहने वाले अरविंद कालानी ने महामंदिर थाने में 28 नवंबर 22 को केस दर्ज कराते हुए बताया था कि 31 अक्टूबर को मोबाइल पर मेटा ऑप्शन कंपनी से एक मैसेज आया और 4 तरह की मेंबरशिप ऑफर की। इसके बाद 101 बार निजी खातों में व अरविंद के भाई अमित कालानी के खाते से विभिन्न खातों में 16,26,21,387 रुपए जमा कर दिए।
एसीपी ने बताया जांच के लिए संदिग्ध बैंक खातों को फ्रिज करवाया और खाताधारकों और ट्रांजेक्शन करने वालों की तलाश शुरु की। इस मामल में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस मानव गर्ग, दीपक सोनी, राहुल कांताराम सातव, बिचु मोहम्मद, सादिक फिरोजुदीन, दीपेंद्र सिंह झाला, क्षत्रिय धन बहादुर, विनोद कुमार शाह, हार्दिक भरतभाई हिरानी और मयूर भाई पटेल, चौहान हर्ष, गौरांग ठाकुर और करण गवलानी को गिरफ्तार कर चुकी है।
शुक्रवार को मुकेश पुत्र तगाराम कुमावत निवासी कोस्टा शिवगंज पाली को पकड़ा गया है। आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। जांच में पता चला कि आरोपी मुकेश नाइली ट्रेडर्स नाम से एक कंपनी चलाता है। इसी के नाम से वह खाते खोलकर ठगी करता है। मुकेश के खाते में परिवादी के 2.90 । एसीपी ने बताया कि जांच के लिए करोड़ की राशि जमा हुई। इसके पहले संदिग्ध बैंक खातों को फ्रिज करवा कर रिफंड राशि 72 लाख के अलावा 1.75 खाताधारकों की व ट्रांजेक्शन करने करोड़ की ड्राफ्ट और जब्त किए गए।