Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

15वें कुसुम देवी डागा स्मृति घुटना दर्द निवारण शिविर में चार चिकित्सकों का होगा सम्मान

अभिनव न्यूज
बीकानेर:
मुक्ति संस्था, बीकानेर के तत्वावधान में पन्द्रहवां कुसुम देवी डागा स्मृति घुटना दर्द निवारण शिविर रविवार 05 मार्च को आयोजित होगा । कार्यक्रम एडवोकेट महेंद्र जैन ने बताया कि महिलाओं के उत्थान के लिए जीवन पर्यन्त संघर्षशील रही समाजसेवी कुसुम देवी डागा की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के उद्देश्य से 15 वर्ष पहले प्रारंभ किये गये निशुल्क कुसुम देवी डागा स्मृति घुटना दर्द निवारण शिविर इस वर्ष 15वां कुसुम देवी डागा स्मृति घुटना दर्द निवारण रविवार, 5 मार्च को नत्थूसर बास स्थित ब्रह्म बगीचा, नया शहर थाने के पीछे आयोजित होगा । कार्यक्रम समन्वयक हजारी देवड़ा ने बताया कि घुटना पीड़ितों को अनुभवी चिकित्सकों द्वारा जाँच कर जरुरतमंद मरीजों को निशुल्क नीबेल्ट वितरण किये जाएंगे ।

कार्यक्रम संयोजक राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि रविवार 5 मार्च को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक घुटना पीड़ितों का पंजीकरण किया जाएंगा, पंजीकरण उपरांत चिकित्सक-मरीज संवाद होगा फिर निशुल्क नीबेल्ट वितरण किये जायेंगे । स्वर्णकार ने बताया कि 15 वें शिविर में लगातार सेवाकार्य करने वाले अनुभवी चिकित्सकों डॉ. हेमन्त व्यास, डॉ. मारूती नंदन स्वामी, डॉ. सुभाष भास्कर एवं डाॅ .भारती पुरोहित का सम्मान भी किया जाएगा ।

Click to listen highlighted text!