Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

पीबीएम हॉस्पिटल में 130 कैमरे खराब, ठीक कराने की फाइल 2 साल से बाबूगिरी में उलझी

संभाग के सबसे बड़े पीबीएम हॉस्पिटल में 130 सीसी टीवी कैमरे पिछले दाे साल से खराब पड़े हैं। कुल 226 में से 96 ही काम कर रहे हैं। इस वजह से 50 से अधिक जेब कटने और मरीजों का सामान चोरी होने की घटनाएं हो चुकी है। स्थिति ये है कि घटना की शिकायत पर कार्यवाही तक नहीं होती। मरीज को दिखाने दूर-दराज से आए परिजनों को समाजसेवियों से आर्थिक मदद मांगनी पड़ती है।

हाल ही में एक्सरे की पर्ची कटवाने के दाैरान दाे लाेगाें की जेब कट गई। गंगाशहर के सीताराम साहू की जेब से 12500 और फलाैदी के बख्ताराम लूणा के 4700 रुपए चोरी हो गए। इस घटना के बाद भास्कर ने रियलिटी चैक किया ताे पता चला कि आधे से ज्यादा सीसी टीवी कैमरे दाे साल से खराब हैं। खासकर उन स्थानाें के कैमरे खराब मिले जहां मरीजाें की भीड़ ज्यादा हाेती है। जेब करते उसी का फायदा उठाकर मरीजाें काे लूट रहे हैं। दूर-दराज के गांव से इलाज के लिए आने वाले लाेगाें का पैसा लुट जाने पर क्या हालत हाेती हाेगी, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

दरअसल पीबीएम हाॅस्पिटल परिसर में आठ साल पहले 226 सीसी टीवी कैमरे लगाए गए थे। इनमें से 96 ही काम कर रहे हैं। 130 कैमरे पिछले दो साल से खराब पड़े हैं। हैरानी की बात यह है कि हॉस्पिटल के कैश काउंटर, जनाना वार्ड, लेबर रूम, मर्दाना हॉस्पिटल, ट्रॉमा सेंटर सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर कैमरे खराब हैं। चिंता की बात यह है कि खराब कैमरों को ठीक करवाने और नए कैमरे लगाने के प्रस्ताव से जुड़ी फाइल पिछले डेढ़ साल से सुपरिटेंडेंट और अकाउंट ऑफिस के बीच घूम रही है। पिछले दिनों संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के बाद बंद पड़े कैमरों को ठीक करवाने के निर्देश दिए है।

पीबीएम हॉस्पिटल में प्रमुख बड़ी चाेरियां

  • ओटी से हार्मोनिक स्कल्पन मशीन गायब
  • कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क कोई निकाल ले गया
  • दवाइयों के रिकॉर्ड से जुड़ी फाइल चोरी हो गई
  • नर्सिंगकर्मी सम्पूर्ण सिंह ढिल्लो की कार का चोरी
  • सो रहे एक मरीज का मोबाइल पर गार्ड ने किया था हाथ साफ
  • चौधरी कॉलोनी निवासी सीताराम साहू की जेब से 12500 रुपए चाेरी
  • मरीज के परिजन रामप्रताप का मोबाइल चोरी हाे गया
  • मुरलीधर निवासी रोहिणी कुमार हर्ष की बाइक चोरी हुई
  • नागौर के नाथानाड़ा निवासी हीराराम की बोलेरो गाड़ी चोरी हुई
  • लूणा निवासी बख्ताराम लूणा की जेब से तीन दिन पहले 4700 रुपए चोरी

पीबीएम सुपरिटेंडेंट डॉ. पीके सैनी से सीधी बात
Q. पीबीएम में कितने कैमरे बंद हैं उन्हें कब चालू करेंगे।
A. हॉस्पिटल में 200 से अधिक कैमरे हैं, इनमें कई बंद है। 84 नए कैमरे लगाए जाएंगे।
Q. कैमरों का कमांड सेंटर क्यों नहीं है।
A. यह सही है कि अब तक जो कैमरे लगे हुए हैं, उनकी डिस्प्ले नहीं है। ऐसे में आपराधिक घटनाओं और चोरों पर लाइव नजर रख पाना संभव नहीं है। कमांड सेंटर पर विचार किया जा रहा है।

कम्प्यूटर से हार्ड डिस्क, उपकरण, गॉज-बैंडेज भी चोरी
पीबीएम हॉस्पिटल में मरीज-परिजनों के रुपए ही चोरी नहीं होते। मशीनें के उपकरण, कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क सहित कई महत्वपूर्ण फाइलें तक चोरी हो चुकी हैं। हैरानी की बात यह है कि बाहरी चोरों के साथ-साथ यहां स्टाफ भी कैमरे नहीं होने का फायदा उठा रहे हैं। हॉस्पिटल के एक कार्मिक को गॉज-बैंडेज अपनी गाड़ी में भरते हुए रंगे हाथों पकड़ा जा चुका है। आए दिन मरीजों और डॉक्टरों के बीच झड़प हाेती है, लेकिन कैमरे नहीं हाेने से हकीकत का पता नहीं चल पाता। डॉक्टरों के समय पर नहीं आने और मरीजों को नहीं देखने की शिकायतें भी कैमरों के बिना नजर नहीं आती।

Click to listen highlighted text!