Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, April 19

राजस्थान के 1256 गांव और 6 शहरों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस बांध से पहली बार मिलेगा पीने का पानी

अभिनव न्यूज, नेटवर्क।  राजस्थान के दौसा जिले में ईसरदा बांध का कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री के निर्देेशन में बांध का निर्माण कार्य मिशन मोड पर किया जा रहा है। बांध के पियर्स एवं गेटों का कार्य पूरा हो चुका है। मिट्टी के बांध का आंशिक कार्य ही शेष है। जल संसाधन विभाग की ओर से जुलाई माह तक निर्माण कार्य पूर्ण कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे आगामी मानसून के दौरान बांध में जल संग्रहित किया जा सकेगा। अच्छी बात ये है कि इस बांध से राजस्थान के 1256 गांवों और 6 शहरों में पानी सप्लाई किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक दौसा जिले के 1079 ग्राम व 5 शहरों और सवाई माधोपुर के बौंली शहर व 177 ग्रामों में पेयजल की सुचारू आपूर्ति हो सकेगी। यह परियोजना जल संकट समाधान के साथ-साथ बीसलपुर बांध के अधिशेष पानी और बनास नदी के बारिश के जल का कुशल प्रबंधन भी सुनिश्चित करेगी।

इन बांधों में पहुंचाया जाएगा पानी

साथ ही ईसरदा बांध से राम जल सेतु लिंक परियोजना (संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी लिंक परियोजना) के तहत रामगढ़ बांध, बुचारा, छितोली इत्यादि बांधों में पेयजल के लिए आपूर्ति हो सकेगी। इससे बांधों के आसपास के क्षेत्र एवं जयपुर जिले को भी पानी मिल सकेगा। गौरतलब है कि वर्तमान में दौसा जिले में पेयजल की भारी किल्लत है। जिला मुख्यालय पर पांच-छह दिन में एक बार मात्र 45 मिनट के लिए जलापूर्ति होती है। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए भटकने को मजबूर हैं।

दो चरणों में निर्माण, 1038 करोड़ स्वीकृत

ईसरदा बांध बीसलपुर बांध के डाउन स्ट्रीम में ग्राम बनेठा (तहसील उनियारा जिला टोंक) के पास बनास नदी पर बनाया जा रहा है। इसका निर्माण दो चरणों में किया जाना निर्धारित है। प्रथम चरण में डैम का निर्माण पूर्ण भराव स्तर आरएल 262 मीटर (भराव क्षमता 10.77 टीएमसी) तक पूर्ण किया जाएगा। इसमें पानी का भंडारण आरएल 256 मीटर भराव क्षमता (3.24 टीएमसी) तक ही किया जाना है। द्वितीय चरण में बांध में पूर्ण भराव क्षमता आरएल 262 मीटर तक पानी संग्रहित हो सकेगा। परियोजना के प्रथम चरण की संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति 1038.65 करोड़ रुपए की दी गई, जिससे कार्य प्रगतिरत है।

मुख्य बांध का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण

जल संसाधन विभाग के अनुसार बांध निर्माण में ओवरलो वाले भाग में स्पिलवेय ब्रिज में स्लैब निर्माण का कार्य प्रगतिरत है। अभी तक सभी 28 स्लैब डाली जा चुकी है। सभी 28 पियर्स वांछित ऊंचाई तक पूर्ण किए जा चुके हैं। बांध में सभी 84 गर्डर लॉन्च कर दिए हैं। बांध में 28 ब्लॉक एप्रेन में से 22 का निर्माण हो गया है। सभी 28 पावर पैक रूम और सभी 28 रेडियल गेट का निर्माण भी हो गया है। सभी 56 हाईड्रोलिक सिलेंडर लगाए जा चुके हैं। मिट्टी के बांध का कार्य लगभग 82.08 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। मुख्य बांध का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।

Click to listen highlighted text!