Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

जॉब दिलाने के लिए ठगे 12 हजार रुपए, ट्रेनिंग के नाम पर ऐंठी रकम

अभिनव टाइम्स.अजमेर। अजमेर में जॉब के नाम पर एक युवक से धोखाधड़ी कर 12 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कंपनी के तीन जनों पर जॉब के नाम पर फ्राॅड करने का आरोप लगाया है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांधी कॉलोनी बोरखेडा-कोटा निवासी समीर अहमद पुत्र सब्बीर अहमद (23) ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसने इलेक्ट्रीसियन से आईटीआई कर रखी है और जॉब की तलाश कर रहा था। करीबन 3 महिने पहले मेरे मोबाईल नम्बर पर कॉल आया और मुझे एचडीएफसी, आईसीआईसीआई यूको बैंक से जाॅब दिलवाने की बात की और ऑनलाइन डॉक्यूमेन्ट मांगे। बताया कि 1850 रुपए ड्रेस कोड चार्ज देना पड़ेगा तथा ट्रेनिंग जोटवाडा जयपुर में होगी। तब फोन पे से ऑनलाईन रवि नाम के व्यक्ति के मोबाईल पर फोन पे कर दिए। इसके 2 दिन बाद बताया कि झोटवाड़ा (जयपुर) में 7 दिन की ट्रेनिंग रहेगी। वह रात को झोटवाडा (जयपुर) चला गया। वहां जॉब अटेम्प कम्पनी डायरेक्टर अब्दुल यूसुफ खान मिला। जिसने 500 रुपए पुलिस वेरिफिकेन के लिये लिए। कहा कि 15 दिन की टेनिंग कालाबाग अजमेर में रहेगी। सोलर प्लांट कोटा में करवा देंगे।

तो वहां से अजमेर के लिए रवाना होकर जॉब अटेम्प कम्पनी मैनेजर हैदर अली के नम्बर पर कॉल किया तो उसने बताया कि चटपटी मैस के सामने कालाबाग, बजरगढ़ पर जॉब कंपनी के नाम से ऑफिस है। वहा आ जाओ, यहां हैदर अली मिला। उसने कहा कि यदि आप 15 दिन की ट्रेनिंग करते हो तो 3500 रुपए का खर्चा होगा। यदि कोटा डायरेक्ट ज्योनिंग करनी तो 4500 रुपए देने पडे़ंगे। तब उसे यह राशि दे दी। फिर हैदर अली का फोन आया कि 7 दिन में आपका ज्यानिंग सेंटर व आधार कार्ड कोरियर से आपके घर आ जाएगा।

करीबन 15 दिन बीत जाते बाद हैदर अली को कॉल किया और पूछा कि ज्योनिंग लेटर का क्या हुआ तो बताया कि अभी 15-20 दिन का समय और लगेगा। इसके बाद करीबन डेढ़ महिने बाद हैदर अली को कॉल किया तो बोला कि आप यहीं आ जाओ। इसके बाद वह हैदर अली के पास अजमेर आ गया। इसके बाद हैदर अली ने 2550 रुपए ड्रेस कोड का ऑनलाईन पेमेन्ट भी लिया। इसके बाद 5100 रुपए और लिए।

इस दौरान उसे पता चला कि ये लोग ऑनलाइन फ्रॉड कर रहे हैं। ऑनलाईन फ्रॉड कर बैंकों की ब्राचों के नाम से रेल्वे पुलिस, सीआरपीएफ, आरपीएफ, गुप डी के पेपर लीक करवाने के बहाने स्टुडेन्ट से 80 हजार रुपए लेते है और कोई जॉब नहीं देते। इन लोगो की अलग-अलग दिल्ली,गुडगाँव, मेहसाना (उत्तर प्रदेश), जोधपुर, गुजरात,अजमेर में ब्रांच है। उसके साथ भी अब्दुल यूसूफ, शाहिन व मैनेजर हैदर अली ने मिलकर नौकरी लगाने के नाम पर कुल 12650 रुपए की धोखाधडी की है। अत: कार्रवाई की जाए।

Click to listen highlighted text!