अभिनव न्यूज
चूरू। चूरू जिले की दूधवाखारा पुलिस इन दिनों मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार देर शाम को पुलिस ने नेशनल हाईवे-52 पर एक ओर कार्रवाई करते हुए कंटेनर से पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 250 कार्टन जब्त किए हैं।
पुलिस ने कंटेनर समेत अवैध शराब को जब्त करने के साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब की कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है। इससे पहले गुरुवार देर रात को भी पुलिस ने नाकाबंदी कर एक ट्रक से 17 लाख की अवैध शराब जब्त की थी।
सीआई अलका बिश्नोई ने बताया कि एसपी राजेश कुमार मीणा के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा के ढाणी दरियापुर निवासी देवेंद्र (25) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कंटेनर से पंजाब निर्मित 250 कार्टन अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त की है। आरोपी के आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है और जांच रतननगर सीआई जसवीर कुमार को दी गई है।