अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में आज सुबह 7 बजे से दूसरे चरण के लिए वोटिंग चल रही है. प्रदेश में आज दूसरे और आखिरी चरण में 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान पहले चरण की तुलना में दूसरे चरण में मतदाताओं में अधिक रुझान नजर आ रहा है. सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 11.77 फीसदी वोटिंग हुई है. 19 अप्रैल को 12 सीटों पर पहले चरण में मतदान हुआ था जहां सुबह 9 बजे तक कम मतदान हुआ था.
दूसरे चरण में कहां कितनी वोटिंग
दूसरे चरण में सबसे ज्यादा मतदान कोटा में 13.32 फीसदी और सबसे कम मतदान जोधपुर में 10.45 फीसदी हुआ है. आइए देखते हैं सभी जिलों में कितनी वोटिंग हुई.
13 जिलों का हाल देखिए
- अजमेर – 11.66%,
- बांसवाड़ा – 12.75%,,
- बाड़मेर- 12.10%,
- भीलवाड़ा – 11.66%,
- चित्तौड़गढ़ – 10.89%,
- जालौर – 12.01%,
- झालावाड़-बारां- 13.26%,
- जोधपुर- 10.45%,
- कोटा-13.32%,
- पाली-10.50%,
- राजसमंद-11.77%,
- टोंक-सवाईमाधोपुर- 10.89%,
- उदयपुर- 11.8% मतदान हुआ.
पहले चरण में कितनी वोटिंग हुई?
राजस्थान में पहले चरण में 12 जिलों में वोटिंग हुई. इस दौरान कम वोटिंग से सभी पार्टियां में निराशा हुई. 19 अप्रैल को 12 सीटों पर कुल 63.72 प्रतिशत मतदान हुआ.