Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

10वीं का रिजल्ट 30 मई या जून के पहले सप्ताह में होगा जारी, जानें 12वीं का कब आएगा रिजल्ट

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) का 10वीं और 12वीं रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाशचंद्र शर्मा के अनुसार सबसे पहले 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। फिर उसके करीब 1 सप्ताह बाद 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी होगा। सचिव कैलाशचंद्र शर्मा ने कहा, अगले सप्ताह मंगलवार तक 12वीं की बिज्ञान और कॉमर्स के रिजल्ट जारी करने का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट घोषित होगा। इसके बाद ही 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी होंगे।

जून के पहले हफ्ते में जारी हो सकते हैं 10वीं का रिजल्ट

RBSE सचिव कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि 10वीं बोर्ड के परिणाम 30 मई के करीब या फिर जून महीने के पहले सप्ताह में में जारी होने की संभावना है। यानी कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 20—30 मई तक 12वीं के परिणाम और जून के पहले हफ्ते में 10वीं के परिणाम जारी कर सकता है।

मूल्यांकन का कार्य अंतिम पड़ाव पर

सचिव कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 की वजह से मूल्यांकन कार्य के रफ्तार में थोड़ी कमी आई थी। पर 12वीं कक्षा के विषय साइंस और कॉमर्स के मूल्यांकन का कार्य अंतिम पड़ाव पर है। संबंधित परीक्षक नम्बर ऑनलाइन फीड कर रहे हैं। मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद अंक, बोर्ड कार्यालय आएंगे और गोपनीयता के साथ अंक तालिका तैयार की जाएगी। इस हिसाब से राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 20 मई से 30 मई के बीच जारी करने की तैयारी कर रहा है। साल 2023 भी आरबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट इसी वक्त जारी किए थे।

Click to listen highlighted text!