Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

10वीं और ITI पास के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें! शुरू हो चुका है रजिस्ट्रेशन

अभिनव न्यूज।
सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं की लिए खुशखबरी। रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर वैकेंसी निकली है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

अगर आप 10वीं पास कर चुके है तो रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। साउथ ईस्टर्न रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार आरआरसी एसईआर की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 दिसंबर को शुरू हो चुकी है। और आवेदन करने की लास्ट डेट 2 फरवरी, 2023 है, इसलिए जल्दी करें। यह भर्ती अभियान से रेलवे 1785 खाली पदों को भरेगा। पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

वैकेंसी डिटेल्स

कुल पदों की संख्या- 1785

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन यानी कक्षा 10 न्यूनतम 50% अंकों के साथ (अतिरिक्त विषयों को छोड़कर) पास और एनसीवीटी/एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त एक ITI पास सर्टिफिकेट होना जरूरी है। 

सेलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए चयन संबंधित ट्रेडों में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की गई योग्यता सूची (ट्रेड-वार) के आधार पर होगा। बता दें कि न्यूनतम 50% अंकों के साथ मैट्रिक में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रत्येक ट्रेड में मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। ध्यान दें, मैट्रिक के प्रतिशत की गणना उम्मीदवारों द्वारा सभी विषयों में प्राप्त अंकों की गणना की जाएगी।

आवेदन फीस

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देना होगा। बता दें कि ऑनलाइन फार्म भरते समय फीस का भुगतान ‘पेमेंट गेटवे’ के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा। भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/यूपीआई/ई-वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है।

Click to listen highlighted text!