Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

10 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार:ईमित्र पर खाताधारकों से रुपए लेता,बैंक में ट्रांसफर नहीं करता

अभिनव न्यूज
सीकर।
सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने 10 लाख की ठगी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सीकर में ही ईमित्र सेंटर का संचालन करता था। जिसने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का कियोस्क भी ले रखा था। इसी के जरिए आरोपी ने कई लोगों से कुल 10 लाख की ठगी की। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

शहर कोतवाल पवन कुमार चौबे ने बताया कि आरोपी हिमांशु है। जो मिलन रेस्टोरेंट वाली गली में हन्नी ईमित्र सेंटर और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कियोस्क का संचालन करता था। आरोपी ने बीते साल मई से अगस्त तक कई ग्राहकों के करीब 10 लाख रुपए अकाउंट में जमा करने के लिए ले लिए।

लेकिन जमा नहीं किए। आरोपी विश्वास में लेने के लिए ग्राहकों को डिपॉजिट स्लिप भी दे देता। जब कोई ग्राहक पैसों की मांग करता तो उसे बोल देता कि पैसे अकाउंट में जमा हो गए हैं। स्लिप दे दी। ग्राहकों के ज्यादा कहने पर आरोपी उन्हें धमकी देने लगता। जब पीड़ित लोगों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।

तो आरोपी सीकर से फरार हो गया। जो दिल्ली में जाकर रहने लगा। ऐसे में पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल दिनेश, शुभकरण और हेड कांस्टेबल नीलम ने आरोपी को दिल्ली से पकड़ लिया। आरोपी दिल्ली में रहकर नौकरी करने लगा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी पर अब तक पांच मुकदमे दर्ज हैं।

Click to listen highlighted text!