अभिनव न्यूज, नेटवर्क ।जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत 2 लाख 55 हजार 936 पेंशनरों को पेंशन का लाभ मिल रहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि प्रतिवर्ष नवम्बर व दिसम्बर माह में पेंशनर्स को वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य होता है। अभी तक 1 लाख 54 हजार 290 सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अभी भी 1 लाख 1 हजार 646 पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन शेष है। शेष रहे पेंशनर्स को 31 दिसम्बर 2023 से पूर्व भौतिक सत्यापन करवाया जाना अति-आवश्यक है अन्यथा पेंशन रूक सकती है।
ऐसे करवा सकते हैं भौतिक सत्यापन