अभिनव न्यूज
सीकर। विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। एजेंट ने बेरोजगार युवक को झांसे में लेकर 80 हजार रुपए ऐंठ लिए। झांसे में आकर बेरोजगार ने अपने तीन दोस्तों के भी 40 हजार रुपए एजेंट को दे दिए। एजेंट ने न विदेश भेजा है और न ही वापस रुपए लौटा रहा है।
सीकर के नीमकाथाना इलाके के रहने वाले अब्बास कुरैशी ने बताया कि उसके भांजे शकील के जरिए उसकी मुलाकात चूरु निवासी शमशाद से हुई। शमशाद ने अब्बास को कहा कि वह विदेश में नौकरी लगवाने का काम करता है।
अब्बास को भी नौकरी लगवा देगा। इसके बदले हर आदमी के 90 हजार रुपए देने होंगे। ऐसे में अब्बास झांसे में आ गया। उसने 50 हजार रुपए शमशाद को दे दिए। इसके अलावा अपने मोहल्ले के तीन युवकों से कुल 40 हजार रुपए और पासपोर्ट लेकर भी शमशाद को दे दिए।
दिल्ली में घुमाता रहा
अब्बास ने शमशाद के कहने पर इसके बाद 30 हजार रुपए और ट्रांसफर कर दिए। ठग ने अब्बास को मेडिकल के लिए दिल्ली बुलाया। लेकिन मेडिकल करवाने के बजाय इधर-उधर चक्कर लगवा कर वापस भेज दिया। आरोपी ने रुपए भी वापस नहीं लौटाए हैं। फिलहाल नीमकाथाना कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।