अभिनव न्यूज।
सीकर: सीकर के रामगढ़ शेखावाटी इलाके में विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक युवक को उसके दो परिचित लोगों ने ही अपने झांसे में ले लिया और उससे 1.10 लाख रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद उससे फर्जी टिकट और वीजा भी दिया। दोनों ने उसे मुंबई के एक होटल में भी रुकवाया। साथ ही एक ऑफिस में भी लेकर गए। जहां उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
सीकर के रामगढ़ शेखावाटी इलाके के रहने वाले मेनूदीन ने रिपोर्ट देकर बताया है कि उसके घर पर चूरू निवासी अरशद खान और कयूम आए। जिन्होंने उसे विदेश में नौकरी लगवाने की बात कही पूर्णविराम बदले में दोनों ने 1.10 लाख रुपए मांगे। 17 जून 2022 को मेनूदीन ने दोनों को रुपए दे दिए। इसके बाद 20 जून 2022 को अरशद और उसके साथी ने 20 जून को फर्जी टिकट और वीजा देकर मेनूदीन को मुंबई के भिंडी बाजार में ठहरा दिया और वहां से फरार हो गए। इसके बाद मेनूदीन को दूसरी टिकट बनवा कर दी और उसी मुंबई के एक ऑफिस में ले गए। मेनूदीन से ऑफिस वाले ने 3 लाख रुपए मांगे। मेनूदीन ने अरशद को फोन किया लेकिन अरशद ने फोन नहीं उठाया। और अब पासपोर्ट देने से भी मना कर रहा है। फिलहाल रामगढ़ शेखावाटी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।