Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल : जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं गुरुवार से, जिला कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

अभिनव टाइम्स बीकानेर।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के जिला स्तरीय मुकाबले गुरुवार से प्रारंभ होंगे।मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में शुरू होंगे। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों का जायजा लिया। जिला स्तरीय मुकाबले डॉ. करणी सिंह स्टेडियम के अतिरिक्त शार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल मैदान तथा वेटरनरी कॉलेज मैदान में भी आयोजित होंगे।


जिला कलक्टर ने प्रतियोगिताओं के दौरान बैठक, छाया, ध्वजारोहण, परेड, मंच, सुरक्षा, प्रमाण पत्र, आमंत्रण सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि विभिन्न ब्लॉक्स से आने वाले खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था अंबेडकर भवन में की गई है। यहां आवश्यकता के अनुसार प्रभारी लगाने और इनमें सभी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने कहा प्रतियोगिता स्थलों पर मेडिकल टीमें तैनात रहें। सुरक्षा और पार्किंग की माकूल व्यवस्था हो। आवश्यक संख्या में शारीरिक शिक्षक नियुक्त किए जाएं।
88 टीमों में खेलेंगे 494 महिला और 486 पुरुष खिलाड़ी
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में 980 खिलाड़ी भागीदारी निभाएंगे। इनमें 494 महिला तथा 486 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं। इन मुकाबलों के लिए कुल 88 टीमों का गठन किया गया है। इनमें महिला वर्ग की 43 और पुरुष वर्ग की 45 टीमें शामिल हैं।
लगाई जाएगी प्रदर्शनी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं तथा उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस दौरान मतदाता जागरूकता और मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान से संबंधित स्टाल भी लगाई जाएगी। वहीं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
यह रहेगा शेड्यूल
जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष वर्ग के कबड्डी एवं वॉलीबॉल तथा महिला वर्ग के खो-खो, हाॅकी एवं टेनिस बॉल क्रिकेट के सेमीफाइनल तक के सभी मैच आयोजित होंगे। पहले दिन 494 खिलाड़ी भाग लेंगे। शुक्रवार को महिला वर्ग के कबड्डी एवं वॉलीबॉल तथा पुरुष वर्ग के शूटिंग बॉल, हाॅकी एवं टेनिस बॉल क्रिकेट के सेमीफाइनल तक के सभी मैच आयोजित होंगे। इस दौरान 486 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसी प्रकार अंतिम को पुरुष एवं महिला वर्ग के कबड्डी वॉलीबॉल, हॉकी तथा टेनिस बॉल क्रिकेट, पुरुष वर्ग के शूटिंग बॉल तथा महिला वर्ग के खो-खो खेल के फाइनल तक के मैच आयोजित होंगे जिसमें 224 खिलाड़ी भाग लेंगे।
यह रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह भाटी, नगर विकास न्यास के अधिशाषी अभियंता राजीव गुप्ता, सहायक अभियंता मनीष पूनिया मौजूद रहे।

Click to listen highlighted text!