Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

बीकानेर में जाली नोटों के साथ एक गिरफ्तार, दूसरे को पंजाब से ला रही है पुलिस

अभिनव टाइम्स बीकानेर। पिछले माह बीकानेर में जाली नोटों का भंडाफोड़ हुआ था। उसके बाद एक बार फिर हजारों की नकली करेंसी के साथ जयनारायण थाना पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 29 हजार 600 रुपए की नकली नोट भी बरामद किए गए है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मुदा विनिर्माण में काम में लिया जाने वाला पेपर, हरे रंग की फाइल पेपर, लेमीनेशन मशीन व उपयोग में ली गई मोटर साइकिल भी बरामद की है। गिरफ्तार युवक की पहचान बज्जू खालासा की गायना कॉलोनी निवासी मनोज कुमार पुत्र हंसराज के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ कोटगेट थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक 5 सितम्बर को जेएनवी के एएसआई महावीर प्रसाद को मुखबीर से सूचना मिली कि केमल फॉर्म हाउस वाली रोड से बीकानेर की सडक़ पर एक जना मोटर साइकिल पर आ रहा है। उसके पास भारतीय जाली मुद्रा है। सूचना मिलने के साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ थाने ले आई। जहां पूछताछ करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को आरोपी के कब्जे से 29,600 रुपए नकली नोट, नकली नोट तैयार करने की सफेद रंग के कागज जिस पर हरे रंग से आबीआई सिक्योरिटी ग्रेड लिखा हुआ है। अन्दर चार जगह महात्मा गांधी का वाटर मार्क लगा हुआ है। मोटर साइकिल भी जब्त की गई है। पूछताछ में आरोपी ने उक्त कागज लुधियाना पंजाब निवासी कुलदीप कुमार से लेना बताया है। जिसको गिरफ्तार करने के लिए टीम भेजी गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम ने वहां उसको दस्तयाब कर लिया है तथा उसको बीकानेर लाया जा रहा है।

Click to listen highlighted text!