अभिनव टाइम्स बीकानेर।
राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे हैं.10 जनपथ में दोनों के बीच मुलाकात हुई, लेकिन इस दौरान अशोक गहलोत के हाथ में एक कागज था, जिसकी तस्वीर सामने आई है. कैमरे में कैद इस कागज की तस्वीर पर लिखा गया है कि, “जो हुआ बुरा हुआ, मैं बहुत आहत हूं”. इतना ही नहीं इस कागज की तीसरी लाइन में सीपी जोशी का नाम भी लिखा हुआ है।
-सचिन पायलट के खिलाफ हैं गहलोत
गललोत की सोनिया से मुलाकात से पहले बताया गया कि उन्होंने कांग्रेस के सामने कुछ शर्तें रखी हैं. जिसमें सबसे बड़ी शर्त ये है कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाना चाहिए. अब इस बात पर मुहर लगती दिख रही है. जो चिट्ठी गहलोत के हाथ में थी उसमें सीपी जोशी का नाम लिखा होना इस बात का संकेत है कि गहलोत की पहली पसंद वही हैं. सोनिया गांधी के सामने गहलोत ने अपने चहेते नेता का नाम रखा. हालांकि इस पर अंतिम फैसला सोनिया गांधी को ही लेना है कि राजस्थान में कौन अगला मुख्यमंत्री होगा या फिर गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव लड़ेंगे या नहीं।