अभिनव टाइम्स बीकानेर। खेतों में खड़ी फसल पकाव पर है। यदि इन फसलों को एक ओर और बर्षा के रूप में अमृत मिल जाये तो फसल के उत्पादन का रिकॉर्ड टूट सकता है। इसको लेकर भूमिपुत्रों की नजरें आसमां पर टिकी हुई है। उधर मौसम विभाग का कहना है कि आज कई जिलों में मेघ गर्जना के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो आज बीकानेर संभाग में बरसात की आशंका व्यक्त की जा रही है। बता दें कि कल भी श्रीगंगानगर जिले के कई इलाकों में वर्षा हुई थी। मौसम विभाग के मुताबिक आज श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, दौसा, टोंक, सवाईमाधोपुर, अलवर, अजमेर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर जिले में बारिश होने संभावना है। आंध्रप्रदेश और उड़ीसा से लगने वाले बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के ऊपर एक लो-प्रेशर का एरिया बना हुआ है। इसके असर से पूर्वी राजस्थान में भी बारिश हो रही है। झालावाड़ जिले में 10 सितंबर की देर शाम बिजली गिरने से असनावर, मनोहर थाना, बाघेर और चुनाभाटी में 1-1 व्यक्ति की बिजली गिरने से मौत हो गई।