


अभिनव न्यूज, बीकानेर। गांधी पार्क में एक अधजले व्यक्ति ने खूब ड्रामा किया। पुलिस व लोग उसे पकड़कर हॉस्पिटल ले जाने का प्रयास करते रहे लेकिन जला हुआ व्यक्ति लोगों पर हमला करता रहा। कड़ी मशक्कत के बाद इस व्यक्ति को लोगों ने काबू में लिया और एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि अभी तक इस व्यक्ति की न तो पहचान हो पाई और न ही इस संबंध में पता चल पाया कि वह जला कैसे? पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।